Tuesday, January 25, 2022

तेरा वैभव अमर रहे

सौ बार जियूँ, सौ बार मरूँ,
न मिले मोक्ष तो भी न डरूँ।
आन पड़े जब आन पर,
निज प्राण तुरत न्योछावर करूँ।

सांसारिक क्षणिक प्रलोभन क्या,
निज चमक-दमक में शोभन क्या,
यदि मिल जाए सम्पदा अपार,
फलता-फूलता हो व्यापार,
तब भी ठुकरा दूँ सकल संसार।

लक्ष्य मात्र एक रहे,
मैं दिन चार रहूँ ना रहूँ,
माँ तेरा वैभव अमर रहे।

-- मुकुंद केशोरैया

No comments:

Post a Comment